PDC(CHAINPUR)
CLASS :- TEN SUBJECT :- SCIENCE TIME :- 1/2 Hrs FULL MARKS :- 50
_________________________________________________________________________________
(a) क्या होता है - जब नीला लिटमस पत्र HCl में डाला जाता है ?
(b) किस प्रकार के आयन बनते हैं जब क्षार को जल में विलय किया जाता है ?
(c) अम्ल एवं क्षारक के बीच होने वाली अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
(d) विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम एवं सूत्र लिखें।
(e) जल की स्थायी कठोरता को हटाने के लिए एक उपयोगी योगिक का नाम लिखें।
(f) प्लाटर ऑफ़ पेरिस का रासायनिक नाम एवं सूत्र लिखें।
(g) जिंक सल्फेट का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(h) ग्लूकोच का सूत्र क्या है ?
(i) उदासीन विलयन का pH मान बताएं।
(j) pH स्केल का परास में हमारा शरीर कार्य करता है ?
(k) मुँहू के pH का मान 5.5 से कम होने पर क्या प्रारम्भ हो जाता है ?
(l) चींटी के डांक में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(n) संतरा में पायेजाने वाले अम्ल का नाम लिखें।
(o) टार्टरिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत क्या है ?
PDC02. अम्ल और क्षारक में दो सामानताएं लिखें।
PDC03. अम्ल और क्षार के बीच की अभिक्रिया को उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते हैं ?क्यों?
PDC04. धात्विक ऑक्साइड को क्षारकीय ऑक्साइड क्यों कहते हैं ?
PDC05. आसवित जल विद्युत का चालक क्यों नहीं होता जबकि वर्षा जल होता है ?
PDC06. पीतल एवं ताम्बे के बर्तनों में दही एवं खट्टे पदार्थ क्यों नहीं रखनी चाहिए ?
PDC07. सोडियम हाइड्रॉक्साइड के उपयोग लिखें।
PDC08. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किस प्रकार तैयार किया जाता है ?
PDC09
PDC10.
No comments:
Post a Comment