कक्षा -दशम के लिए विज्ञान विषय का महत्वपूर्ण प्रश्न
1. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ?
2. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है ? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है ?
3. उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखिए जिनमें उष्मा, प्रकाश एवं बिद्युत के रूप में उर्जा प्रदान की जाती है।
4. विस्थापनएवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है ? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।
5. वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है ?
6. जल के वैद्युत अपघटन में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।
7. अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? एक उदाहरण देकर समझाइए।
8. निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक एक उदारण दीजिए:-
(a) संक्षारण. (b) विकृतगंधिता ।
9. जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है ?
10 उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है ? दो उदाहरण दे।
11 अम्ल का जलीय विलयन क्यों विधुत का चालन करता है ?
12 अम्ल और क्षार अंतर लिखें ।
13 सोडियम हाइड्राॅक्साइड के उपयोग को लिखें ।
14 आसवित जल विद्युत का चालक क्यों नहीं होता जबकि वर्षा जल होता है ?
15 प्लास्टर आॅफ पेरिस किस प्रकार तैयार किया जाता है ?
16 सफेदी करने के दो-तीन दिन बाद दीवारों में चमक आ जाती है ?
10 उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है ? दो उदाहरण दे।
11 अम्ल का जलीय विलयन क्यों विधुत का चालन करता है ?
12 अम्ल और क्षार अंतर लिखें ।
13 सोडियम हाइड्राॅक्साइड के उपयोग को लिखें ।
14 आसवित जल विद्युत का चालक क्यों नहीं होता जबकि वर्षा जल होता है ?
15 प्लास्टर आॅफ पेरिस किस प्रकार तैयार किया जाता है ?
16 सफेदी करने के दो-तीन दिन बाद दीवारों में चमक आ जाती है ?
No comments:
Post a Comment